रजिस्ट्री लेखक स्वामी शरण कुशवाह पर ठगी का आरोप, शिकायतकर्ता ने कोतवाली में दिया आवेदन
—————————————-
दतिया। कांग्रेस नेता एवं रजिस्ट्री लेखक स्वामी शरण कुशवाह पर ठगी करने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि 10 लाख 46 हजार ठगी की है। शिकायतकर्ता ने कोतवाली थाना पुलिस आवेदन दिया। कांग्रेसी नेता स्वामी शरण कुशवाहा द्वारा आवेदनकर्ता कैलाश कुशवाह के साथ षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर मेरे खाते से धोखा देकर 10,46000 रुपए निकालने एवं आज दिनांक तक पैसा वापस ना करने की शिकायतकर्ता कैलाश कुशवाहा पुत्र गोकल कुशवाह निवासी निजाम का कुआं भदोरिया रहने वाले ने कोतवाली थाना में दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 3-10-2019 में अपनी पैतृक भूमि दिल्ली निवासी उमेश खन्ना के स्वामी शरण कुशवाहा रजिस्ट्री लेखक के माध्यम से 1616000 ₹ में विक्रय की है। जिसकी प्रतिफल राशि बैंक द्वारा प्रदाय की गई थी यह कि स्वामी शरण द्वारा मेरे साथ षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी की गई है और मेरा चेक जमा कराते समय मेरा खाते पर चेक बुक जारी करा ली गई एवं मेरी अज्ञानता का फायदा उठाकर बैंक पर मेरे हस्ताक्षर करवा लिए तथा ₹1046000 मेरे खाते से आहरित कर लिए गए। इतनी बड़ी रकम बैंक प्रबंधक द्वारा कैसे निकाल दी गई यह भी संदेहास्पद है । यह की आहत राशि मेरे साथ स्वामी शरण कुशवाहा द्वारा धोखा देकर चैक पर हस्ताक्षर करके चालाकी से आहरित की गई जिसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई। आवेदनकर्ता ने बताया कि जब दिनांक 13/09/2021 को मैंने जब स्टेटमेंट निकलवाया तो ज्ञात हुआ कि 16/10/2021 को ही स्वामीशरण द्वारा उक्त राशि षडयंत्र पूर्वक निकाली गई है मैंने पैसे वापस हेतु संपर्क किया तो स्वामी शरण आश्वासन देकर टालमटोल करता रहा है। पैसे नहीं दे रहा है यह कि स्वामीशरण द्वारा षडयंत्र पूर्वक कूट रचित दस्तावेज धोखाधड़ी कर अज्ञानता का फायदा उठाकर मेरी 1046000 रू की रकम खुर्दवुर्द की गई है। शिकायतकर्ता ने कोतवाली में आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।




