*भरसूला में हुई निशानेबाजी प्रतियोगिता, विधायक घनश्याम सिंह ने बंदूक से भेदा टारगेट*

*दतिया। गुरुवार को सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरसूला में निशानेबाजी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा बंदूक से निशाना साधते हुए टारगेट को हिट किया!!*
*कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूर्यभान सिंह देवरा रहे। कार्यक्रम के संयोजक जगमोहन रावत जग्गू भरसूला उपस्थित रहे!!*
*कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए, द्वतीय पुरस्कार 3100 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रूपए रखा गया!!*
*कार्यक्रम में ग्राम भरसूला सहित आसपास के गांवों के प्रतिभागी शामिल हुए!!*
*कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह का फूल मालाएं पहनाकर आयोजन समिति के पर्वत सिंह, भूरा रावत,नन्द किशोर , केशव रावत, हरदेव रावत, छोटा रावत, संजीवन रावत, सत्यव्रत रावत, अरविंद कालू, जितेंद्र बोहरे, छत्रपाल, प्रदीप, आदित्य, जीतू भैया एवं ग्राम वासियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक श्री सिंह के साथ kp यादव,नोमी सिंह, ऋषभ गुर्जर उपस्थित रहे!!*
*माननीय श्री घनश्याम सिंह जूदेव जी*
*विधायक सेवढ़ा*
*कांग्रेस पार्टी सेवढ़ा विधानसभा*
*आपका जितेन्द्र चौहान कल्लू राजा*
*ग्राम_खंजापुरा*




