भांडेर दतिया/ग्राम
चंद्रोल के पास दो बाइको की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। घटना में 02 युवक गंभीर घायल हो गए। एक युवक को मामूली चोटें आई है। घायलो को बुधवार की शाम साढ़े 05 बजे 108 वाहन से इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहां से दो युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर के द्वारा किया झांसी रैफर।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पहाड़पुरा गाँव निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि वह भांडेर से बाइक पर सवार होकर अपने भाई के साथ अपने गांव वापस पहाड़पुरा जा रहा था। भाई बाइक चला रहा था मैं पीछे बैठा था। तभी एक बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से रॉन्ग साइड में आकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे 03 लोग घायल हो गए। वहीं डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर हालत में किया झाँसी रैफर। वहीं तीसरे घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी।



