Breaking दतिया

दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा जी भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी

*आज दतिया में*

*दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा जी भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी*
स्टेडियम ग्राउंड पर दतिया महोत्सव को लेकर *समिति के सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली*
बैठक में समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी
*5 से 7 नबंवर तक चलेगा तीन दिवसीय दतिया महोत्सव*
5 नवंबर को कवि कुमार विश्वास *6 नवंबर जुबिन नोटियाल व 7 नवंबर* को सुदेश भोसले कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति
*इसके अलावा 5 नवंबर को दीपक तिवारी 6 को उदय दहिया व 7* नवंबर को सुनील पॉल भी कार्यक्रम *में अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे*
दतिया महोत्सव में कार्यक्रम के संरक्षक *प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी मौजूद रहेंगे।* दूसरे व तीसरे दिन *भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा जी भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी मौजूद रहेंगे*।बैठक में दतिया महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी सहित आदि भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

*अतुल भूरे चौधरी*

hindustan