Datiaसरसई घाट पर जबरदस्त रेत उत्खनन यूपी एमपी पुल धमना घाट के पास माफियाओं ने बनाई झोपड़ी काट रहे
1100 रू से लेकर 1500 रू की रॉयल्टी जबकि दतिया कलेक्टर के आदेश के अनुसार अवैध रेत पर लगा हुआ है प्रतिबंध वही जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान मीडिया कर्मचारियों को देखकर मौके से भागे कर्मचारी पहुंज नदी में चल रही 3 -3 पनडुब्बी लगातार दिन-रात भांडेर तहसील के धमना घाट से उत्तर प्रदेश की सीमा में हो रही अवैध रेत सप्लाई जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।।




