Breaking दतिया

अवैध रूप से बड़ोंनी में मंडी तिराहे पर चल रहा है शराब का ठेका* जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाई देखे वीडियो

अवैध रूप से बड़ोंनी में मंडी तिराहे पर चल रहा है शराब का ठेका* जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाई

दतिया// दतिया के नवनिर्मित तहसील बड़ोंनी में मंडी तिराहे पर खुलेआम चल रहा है अवैध शराब का ठेका जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है कार्रवाई!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय ठेका होने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा पुलिस से सांठगांठ कर अवैध रूप से ठेके खोल की जा रही है शराब की बिक्री!
इतना ही नहीं रातों-रात चार पहिया वाहन में शराब को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा है सप्लाई!
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से जानकारी ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से की जा रही है शराब की बिक्री! और आप देख सकते हैं वीडियो में नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा काम इस पर सरकार या जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है

hindustan