Breaking खेल देश

T20 विश्वकप भारत-न्यूजीलैंड मैच,न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप में अपनी सेमीफाइनल क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार रखी।

T20 विश्वकप भारत-न्यूजीलैंड मैच

*न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप में अपनी सेमीफाइनल क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार रखी। भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीतने के लिए 111 रन का लक्ष्य रखा था जिसे न्यूज़ीलैंड ने आसानी से 14.3 ओवरों में प्राप्त कर इस करो या मरो मुकाबले में जीत दर्ज की। वही इस हार से भारत की अंतिम दो में क्वालीफाई करने की उम्मीद कम हो गई।*

*कुछ बड़े सवाल ..?*

*आईपीएल में ओपनिंग करने वाले विराट कोहली इस मैच में ओपनिंग क्यों नही आये।..?*

*रोहित शर्मा को ओपनिंग की जगह तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा गया।..?*

*खराब फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या को इन्फॉर्म बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा से पहले क्यों भेजा गया।..?*

*कोहली का पांड्या मोह भंग क्यों नही हुआ।..?*

hindustan