Breaking दतिया

डंपर चालक ने बाइक सवार में मारी टक्कर, गंभीर घायल में ग्वालियर रेफर*

दतिया। ब्रेकिंग,,

*डंपर चालक ने बाइक सवार में मारी टक्कर, गंभीर घायल में ग्वालियर रेफर*
कोतवाली थाना क्षेत्र के ठंडी सड़क सुबह साढ़े 7 बजे की घटना।
*दुर्घटना में 40 वर्षीय जयराम पुत्र हल्काई पाल निवासी रिछरा* फाटक गंभीर रूप से हुआ घायल।
*बाइक चालक गोविंद पुरा डेरा से दूध लेकर दतिया बेचने* आ रहा था।
*सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 100 के आरक्षक धनसिंह व पायलट महेंद्र प्रजापति ने* घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
*जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।*

hindustan