Breaking दतिया

घर से बाहर निकलते समय मास्क का ध्यान रखें नहीं तो शहर में कट सकता है आपका चालन

घर से बाहर निकलते समय मास्क का ध्यान रखें नहीं तो शहर में कट सकता है आपका चालन

दतिया में बढ़ती हुई कोरोना रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं बगैर मास के अगर कोई घर से निकलता है तो तुरंत ही शहर में काटे जाए चालन इसी के चलते आज दतिया के किला चौक पर चालानी कार्रवाई की गई और बिना मास्क के निकल रहे लोगों 17 लोगों के काटे गए चालन जिला प्रशासन का अमला भी रहा मौजूद आपको बता दें कि अपर कलेक्टर ने भी निर्देशित किया है कि बगैर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है इसी के चलते शहर के अलग-अलग चौराहे पर की जा रही है मास्क की चालानी कार्यवाही

hindustan