Breaking दतिया

बसई अब होगा कैमरे की नजर में डाॅ श्रीमन् नारायण मिश्रा ने फीता काटकर किया शुभारंभ

बसई अब होगा कैमरे की नजर में डाॅ श्रीमन् नारायण मिश्रा ने फीता काटकर किया शुभारंभ


// बसई ब्रेकिंग//
दतिया जिले का दूरस्थ बसई अब कैमरे की नजर में होगा!
बसई ग्राम पंचायत में आज भा ज पा नेता डाॅ श्रीमन् नारायण मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरे का फीता काटकर शुभारंभ किया!
बसई की प्रमुख गलियों व चौराहो में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगे साथ!
डाॅ श्रीमन् नारायण मिश्रा ने फीता काटकर कहा कि कैमरे लगने से असमाजिक तत्व के प्रकृति के लोगो में कमी आएगी!
बसई का बिकास करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता में है!
उसके बाद उन्होंने बसई के प्रसिद्ध व सबसे प्राचीन वंगला सरकार मंदिर के समिति सदस्यों की मांग पर वाॅण्डीवाॅल व FX टाइल्स लगाने के लिए ग्राम पंचायत की पंच परमेश्वर व मनरेगा के तहत विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया!
बसई आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ ने डाॅ श्रीमन् नारायण मिश्रा का फूलमालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया!
आज के इस कार्यक्रम में डाॅ सुरेश गुप्ता, आशीष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष महेश लोधी, मण्डल अध्यक्ष डाॅ देवेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र साण्डिल,बसई सरपंच नेहा सहारिया,बबीना बिधायक प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी, संजय झां,सतेंद्र शर्मा, आलोक तिवारी, विवेक साण्डिल आदि लौग मौजूद रहे

hindustan