एमपी सीहोर

के ग्राम ग्राम उलझावन के शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बिजली पानी नहीं मिलने से परेशान होकर विद्युत मंडल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया एवं रैली निकाली बच्चे नारे भी लगा रहे थे इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल पीके गुप्ता जी स्कूल का टीचर भी उपस्थित रहे स्कूल के प्रिंसिपल श्री गुप्ता जी ने स्कूल के बच्चों ने विगत दिनों क्षेत्र के समाजसेवी एमएस मेवाड़ा से भी बिजली पानी की वर्षा कराने की उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात करने की मांग की गई थी जिसको लेकर समाजसेवी मेवाड़ा ने भी विद्युत मंडल के डी साहब एवं बिलकिसगंज विद्युत वितरण केंद्र के जेई श्री शिवराम साहब से भी बिजली की समस्या को लेकर विगत माह से मांग की जाती रही मजबूर दुखी होकर बच्चों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया स्कूल में और गांव में रैली के रूप में प्रदर्शन किया प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान मामा जी से भी बच्चों ने उनके शासकीय स्कूल में पानी और बिजली की व्यवस्था कराने की मांग की गई है




