भितरवार – हिंदुस्तान टुडे की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है आपको बता दें बुधवार को भितरवार के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी से बिलखते हुए बच्चे एवम मरीजों का उमस भरी गर्मी में हाल बेहाल था और अस्पताल में भर्ती मरीज प्रसूता महिलाएं और उनके नवजात शिशु पसीने से तरबतर होकर किलबिला रहे थे जब अस्पताल की अव्यवस्थाओं का मार्मिक दृश्य मरीजों ने हिंदुस्तान टुडे को बताया तो मौके पर हमारे संवाददाता को चीख पुकार मचाते हुए नोनिहल दिखे और उक्त खबर को तुरंत ही हिंदुस्तान टुडे ने अपने चेनल पर चलाया जब यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत ही खबर का संज्ञान लेते हुए मरीजों की सुविधा के लिए नए जनरेटर फिटिंग का कार्य आनन फानन में कराया गया ।
बाईट – मेकेनिक

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर



