दतिया दतिया झांसी बाईपास रोड पर मंदिर की आड़ में डंके की चोट पर कर रखा है अतिक्रमण
,
दतिया झांसी बाईपास पर बने सीता सागर तालाब पर एक शख्स ने डंके की चोट पर अतिक्रमण कर रखा है बाईपास पर बनी गुमटी में माता की प्रतिमा स्थापित कर मंदिर की आड़ में लगातार अतिक्रमण होता जा रहा है लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर कतई ध्यान नहीं दे रहा है कभी वहां भव्य आयोजन होते हैं तो कभी मंदिर के नाम पर चारों ओर वृक्ष लगाए जाते हैं आलम यह है कि बिना कोई परमिशन के कुछ दिन पूर्व यंहा बोरिंग की गाड़ी भी लगा दी गई थी उसके बावजूद भी अब तक अतिक्रमण किए हुए सख्त पर कोई भी कार्यवाही किसी भी आला अधिकारी के द्वारा नहीं की गई
अगर आलम यही रहा तो आगे सीता सागर बनी गुमटी अवैध कब्जे में चली जाएगी फिर जिम्मेदारी किसकी होगी ,
सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि नगर पालिका के द्वारा कई बार अतिक्रमण कारी को अल्टीमेट दिया गया है लेकिन उसके बाद भी उसके हौसले बुलंद है और लगातार सीता सागर बाईपास पर धुलाई सेंटर खोलने फिराक में अतिक्रमण किए हुए हैं और मंदिर की आड़ में काम किए जा रहा है अब देखना होगा कि प्रशासन के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं,




