Breaking Uncategorized खेल ग्वालियर दतिया देश बालाघाट भोपाल मध्यप्रदेश सम्पादकीय

हथलई मेले का सच, वैध ने क्यों छोड़ा मंदिर

दतिया/मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड सांस्कृतिक रूप से अपनी परंपराओं को लेकर हमेशा आगे रहता है चाहे वह धार्मिक मान्यता हो या संस्कृत मान्यता हो बुंदेलखंड हमेशा आगे दिखाई देता है बुंदेलखंड में ही बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने दरबार के माध्यम से पूरी दुनिया में डंका बजा दिया है ऐसा ही कुछ मेला दतिया जिले के ग्राम हथलई में भरने लगा यहां एक पुजारी ग्राम गौघारी से हनुमंत उर्फ कल्ली रावत को महाराज ने सपने में आकर कुछ जड़ी बूटियां बताएं और वह भक्तों को पिलाने लगा जिससे अनेकों अनेक बीमारियां दूर होने लगी धीरे-धीरे यह मेला हजारों से लाखों में तब्दील हो गया बुधवार के बुधवार अनेक बीमारियों की जड़ी बूटियां पिलाई जाती है यहां लोग ठीक होकर वेद हनुमंत उर्फ कल्ली रावत को धन्यवाद देकर आशीर्वाद देते हैं। बहरहाल मेले में आने वाली चढ़ोतरी को लेकर ग्राम हतलई के लोगों में व्यवाहित स्थिति पैदा होने पर एवं हतलाई मंदिर पर सेवा दल पुजारी द्वारा गाय के निधन होने पर वेद हनुमंत उर्फ कल्ली रावत ने पुजारी से कहा आपसे गाय माता समाप्त हो गई है तो आप उसके पश्चाताप के लिए एक भंडारा करें हनुमत की बात पंडित जी को बुरी लगी और उन्होंने हतलई मंदिर से वैद्य हनुमंत उर्फ कल्ली रावत भगा दिया और उसे पर 15 से 20 लाख रुपये चढ़ोत्तरी ले जाने का आरोप भी लगाया। फिलहाल हनुमंत उर्फ कल्ली रावत ग्राम गौघारी में काली माता मंदिर पर दवा पिलाकर सेवा कर रहे हैं और हाथलाई गांव का मेला अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगा है hindustan Today चैनल के विशेष संवाददाता संगम कुशवाहा ने ग्राम गौघारी पहुंच कर मेले की सच्चाई जानी तो आश्चर्यचकित रह गए एक महिला हाथ जोड़कर एक व्यक्ति के सामने खड़ी हुई बिलखती हुई रोती हुई दिखाई दी भारी बारिश में महिला हनुमंत उर्फ कल्ली रावत अपनी समस्या बताती हुई नजर आई हनुमंत रावत ने महिला से कहा विश्वास रखिए सब सही हो जाएगा। हमारी टीम ने दवा पिलाने वाले हनुमंत उर्फ कल्ली रावत चर्चा की है तो लिए सुनते हैं क्या कुछ कहा ?