Breaking ग्वालियर

शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हृदय विदारक मौत, शोक की लहर में डूबा शहर।*

*दुःखद खबर डबरा*

*शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हृदय विदारक मौत, शोक की लहर में डूबा शहर।*

डबरा:- शासकीय शिक्षक सुरेंद्र सिंह रावत की बीती रात दतिया से वापस डबरा लौटते समय हरिपुर तिराहे के पास एक सड़क दुर्घटना में ह्रदय विदारक मौत हो गई है।

गौरतलब है कि शिक्षक सुरेंद्र सिंह रावत कई सामाजिक कार्यकलापों मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे, शासकीय शिक्षक रहते हुए भी उन्होंने किसानों के हित में चल रहे किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई थी, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड भी होना पड़ा था, अपने सस्पेंशन बहाली की अर्जी लगाने शिक्षक प्रति शनिवार दतिया मां पीतांबरा माई दरवार जाते थे, जहां से वापस डबरा घर लौटते वक्त उनके साथ यह हादसा हुआ है, यह भी बता दें कि शिक्षक सुरेंद्र सिंह रावत गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सूर्य नमस्कार मैं एक नया कीर्तिमान भी बना चुके हैं, उनकी मौत की खबर से शहर एवं उनके परिचित शोक की लहर में डूब गए हैं।

hindustan