जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आज
—————————————————
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) 1 नवम्बर को जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अनेकों कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक निर्माण राज्यमंत्री धाकड़ प्रातः 7 बजे कार द्वारा पोहरी जिला शिवपुरी से दतिया जिले के प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस दतिया पहुंचेगे। जहां आप प्रातः 9.30 माँ पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे। प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। श्री धाकड़ प्रातः 10.30 बजे जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा वृन्दावन धाम वाटिका सीतासागर के पास मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की आत्म निर्भर भारत योजना ”एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम” के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम उपरांत दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगे। आपका़ 2.30 से 5.15 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। प्रभारी मंत्री सायं 5.15 बजे सर्किट हाउस किला चौक बग्गीखाना के लिए रवाना होकर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी समारोह में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे आप दतिया से कार द्वारा पोहरी के लिए रवाना होंगे।




