Breaking दतिया

वारदात क़रने क़ी नीयत से घूम रहा 315 बोर के देसी कट्टा ऐवम ज़िन्दा राउंड सहित व्यक्ती अटरेता पोलीस द्वारा गिरफ़्तर

वारदात क़रने क़ी नीयत से घूम रहा 315 बोर के देसी कट्टा ऐवम ज़िन्दा राउंड सहित व्यक्ती अटरेता पोलीस द्वारा गिरफ़्तरO
—————————————-
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में धर पकड़ अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एवं एसडीओपी सेवढा उपेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अतरेटा यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने पुलिस बल के साथ एक 315 वोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउंड के आरोपी रोनू उर्फ रामअवतार गुर्जर निवासी भैसाई थाना अतरेटा को ग्राम भैंसाई अतरेटा रोड पर पकड़ कर कार्रवायी की ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर एएसआई बलवीर गुर्जर ,एएसआई फूलजेनस टोप्पो ,प्रधान आरक्षक गजेंद्र यादव ,प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव ,आरक्षक कृष्ण तिवारी ,रवि ,बालटटर की अहम भूमिका रही।

hindustan