Breaking दतिया

बचपन स्कूल में तीन दिवसीय दतिया महोत्सव बैठक संपन्न

बचपन स्कूल में तीन दिवसीय दतिया महोत्सव बैठक संपन्न
—————————————-
दतिया। शनिवार की शाम को 6:00 बजे मीडिया समिति के साथ दतिया महोत्सव की बैठक बचपन स्कूल सिविल लाईन में संपन्न हुई। जिसमें महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति सदस्यों के साथ चर्चा की गई। साथ ही बैठक में बताया कि हमें सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। जिससे काफी बड़ी मात्रा में लोग तीन दिवसीय दतिया महोत्सव कार्यक्रम को सुनने और देखने आए यह कार्यक्रम हम सब के लाड़ले नेता गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में हो रहा है और इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार हमें अधिक से अधिक करना है। कार्यक्रम की व्यवस्था बैठक व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत चर्चा बैठक में की गई। साथी बताया कि हम सभी सदस्यों कि कल गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा बैठक लेंगे। इसमें शामिल होना है। उसी बैठक में और बहुत सही जानकारी हम सबके सामने आयंगी। हम सबको उसी हिसाब से हमको कार्य करना है आयोजन को सफल बनाना है। इस दौरान जगत शर्मा, कपिल मुढ़िया, जीतेंद्र गोस्वामी, भानु ठाकुर, प्रदीप गोयल, अरुण मिश्रा, राजीव मिश्रा, भानु शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, रमाकांत शर्मा, आदि बड़ी संख्या में समिति समिति सदस्य शामिल रहें।

hindustan