Breaking दतिया मध्यप्रदेश

दतिया वारदात की नियत से खड़ा लोडेड कट्टा सहित आरोपी पुलिस गिरफ्त में

दतिया वारदात की नियत से खड़ा लोडेड कट्टा सहित आरोपी पुलिस गिरफ्त में


एंकर == मामला दतिया जिले के उन्नाव थाना में लगने वाले ग्राम इकरा मोड़ से है जहां मुखबिर की सूचना पर 315 के लोडेड कट्टे के साथ अपराधी धर दबोचा गया!
बताना चाहेंगे कि उन्नाव थाना प्रभारी सेवाराम पालिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति वारदात की नियत से इकारा मोड़ पर खड़ा हुआ है जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे जहां अजय पाल( टेडे) को खड़ा पाया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल की सहायता से धर दबोचा गया तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक के पास 315 का लोडेड कट्टा पाया गया जिसका वह नहीं दे सका कोई भी सकारात्मक जवाब!
जवाब न मिलने पर पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया!
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सेवाराम पालिया, आरक्षक संतोष, आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक मुनेष पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही!दतिया से
अंकित जैन की रिपोर्ट

hindustan