मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पोषण आहार अनुदान योजना में जिले की 2182 बहिनों के खाते में प्रदाय की 21 लाख 82 हजार की राशि 
—————————————-
दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सहरिया, बैगा एवं भारिया जनजाति वर्ग की महिलाओं को पोषण आहार अनुदान योजना के तहत् आज जिले की 2 हजार 182 बहिनों के खाते मे जनवरी माह 2022 की 21 लाख 82 हजार रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान उन्होंने उक्त जनजाति वर्ग की बहिनों से सीधा संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एनआईसी दतिया के वीडियो कॉर्न्फ्रेसिंग हॉल में उपस्थित जिले की सहारिया जनजाति वर्ग की श्रीमती प्रभा सहारिया एवं श्रीमती गीता सहरिया से सीधा संवाद करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन और पोषण आहार अनुदान योजना के तहत् प्राप्त होने वाली राशि के उपयोग के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती सफलता दुबे सहित सहरिया जनजाति वर्ग की बहिने उपस्थित थी।




