अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत चुनावों को पूरी गंभीरता से लें- कलेक्टर
————————————————————————–
कलेक्टर श्री कुमार ने पंचायत चुनावों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
———————————————————————–
दतिया।कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को पूरी गंभीरता से लें एक दूसरे के समन्वय बनाकर जो जवाबदारी सौंपी गई है उसे पूरी मुस्तैदी, ईमानदारी एवं निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें।कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त आशय के निर्देश त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की शुक्रवार को देर शाम तक चली समीक्षा बैठक में दिए।न्यू कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव एवं अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह पालन करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है निर्वाचन कार्यक्रम के जारी होते ही तत्काल प्रभाव से जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। श्री कुमार ने कहां की त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य भी जिले में जारी है।श्री कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की अधिकारीवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन स्थानीय स्तर के होने के कारण अति महत्वपूर्ण है। अतः अधिकारी इन चुनावों को पूरी गंभीरता के साथ लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं उनका भली-भांति बारीकी से अध्ययन कर लें। अति उत्साह में कोई काम ना करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो।
7 जून से मतदान दलो को प्रशिक्षण-श्री कुमार ने मतदान दलों के गठन एवं उनके प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया का मतदान दल के सदस्यों को जो प्रशिक्षण दिया जाए उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में कम समय होने के कारण 7 जून से मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया जाए। प्रशिक्षण के दौरान दल के सदस्यों से प्रश्न एवं उत्तर भी लिए जाएं जो मतदान कर्मी पूछे गए प्रश्नों का निर्धारित समय में सही जवाब देंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा की मतदान प्रशिक्षण में वह भी उपस्थित होकर मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा कर जानकारी भी लेंगे।
मतदान दलों को ले जाने वाले वाहन अप टू डेट रहे
कलेक्टर श्री कुमार नेमतदान दलों को ले जाने एवं वापिस लाने वाले वाहनों का आकलन अवश्य कर ले और वाहनों की समुचित व्यवस्था करें तथा बसों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जावे। बसों की व्यवस्थाओं के संबंध में सीमावर्ती राज्यों के जिला परिवहन अधिकारियों से भी चर्चा कर व्यवस्था की जाए।
मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करें -श्री कुमार ने मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें वह किसी के दबाव एवं प्रलोभन में आकर मतदान ना करेंइस प्रकार की अपील प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से की जाए।
एक मतदाता चार मतपत्रों का करेगा उपयोग
कलेक्टर ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में मत पेटी का उपयोग होगा और एक मतदाता जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य ,सरपंच एवं पंच पद हेतु इस प्रकार कुल 4 मतपत्रों का उपयोग करेगा जो अलग-अलग रंगों के होंगे। इसकी जानकारी भी मतदाताओ को दी जाए।
शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करें-कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि नोडल अधिकारी शिकायत पर इस बात का विशेष ध्यान रहे कि यह स्थानीय चुनाव होने के कारण छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर शिकायतें प्राप्त होंगी अतः प्राप्त होने वाली शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए तत्परता के साथ निराकरण कर उनकी रिपोर्ट भी त्वरित भेजी जाए उन्होंने पंचायत निर्वाचन कंट्रोल रूम गठित करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था ,परिवहन प्रबंधन प्रेरकों की व्यवस्था मतदान सामग्री का वितरण एवं वापसी मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण मतपत्रों का प्रबंधन संपूर्ण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था स्ट्रांग रूम मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थल पर वैरीकेटिंग, मतदान दलों को मानदेय का वितरण मतदान दलों के साथ प्राथमिक उपचार की किट्स आदि उपलब्ध कराए जाने की भी समीक्षा की गई।अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत चुनावों को पूरी गंभीरता से लें- कलेक्टर
————————————————————————–
कलेक्टर श्री कुमार ने पंचायत चुनावों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
———————————————————————–
दतिया।कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को पूरी गंभीरता से लें एक दूसरे के समन्वय बनाकर जो जवाबदारी सौंपी गई है उसे पूरी मुस्तैदी, ईमानदारी एवं निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें।कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त आशय के निर्देश त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की शुक्रवार को देर शाम तक चली समीक्षा बैठक में दिए।न्यू कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव एवं अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह पालन करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है निर्वाचन कार्यक्रम के जारी होते ही तत्काल प्रभाव से जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। श्री कुमार ने कहां की त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य भी जिले में जारी है।श्री कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की अधिकारीवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन स्थानीय स्तर के होने के कारण अति महत्वपूर्ण है। अतः अधिकारी इन चुनावों को पूरी गंभीरता के साथ लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं उनका भली-भांति बारीकी से अध्ययन कर लें। अति उत्साह में कोई काम ना करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो।
7 जून से मतदान दलो को प्रशिक्षण-श्री कुमार ने मतदान दलों के गठन एवं उनके प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया का मतदान दल के सदस्यों को जो प्रशिक्षण दिया जाए उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में कम समय होने के कारण 7 जून से मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया जाए। प्रशिक्षण के दौरान दल के सदस्यों से प्रश्न एवं उत्तर भी लिए जाएं जो मतदान कर्मी पूछे गए प्रश्नों का निर्धारित समय में सही जवाब देंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा की मतदान प्रशिक्षण में वह भी उपस्थित होकर मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा कर जानकारी भी लेंगे।
मतदान दलों को ले जाने वाले वाहन अप टू डेट रहे
कलेक्टर श्री कुमार नेमतदान दलों को ले जाने एवं वापिस लाने वाले वाहनों का आकलन अवश्य कर ले और वाहनों की समुचित व्यवस्था करें तथा बसों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जावे। बसों की व्यवस्थाओं के संबंध में सीमावर्ती राज्यों के जिला परिवहन अधिकारियों से भी चर्चा कर व्यवस्था की जाए।
मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करें -श्री कुमार ने मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें वह किसी के दबाव एवं प्रलोभन में आकर मतदान ना करेंइस प्रकार की अपील प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से की जाए।
एक मतदाता चार मतपत्रों का करेगा उपयोग
कलेक्टर ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में मत पेटी का उपयोग होगा और एक मतदाता जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य ,सरपंच एवं पंच पद हेतु इस प्रकार कुल 4 मतपत्रों का उपयोग करेगा जो अलग-अलग रंगों के होंगे। इसकी जानकारी भी मतदाताओ को दी जाए।
शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करें-कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि नोडल अधिकारी शिकायत पर इस बात का विशेष ध्यान रहे कि यह स्थानीय चुनाव होने के कारण छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर शिकायतें प्राप्त होंगी अतः प्राप्त होने वाली शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए तत्परता के साथ निराकरण कर उनकी रिपोर्ट भी त्वरित भेजी जाए उन्होंने पंचायत निर्वाचन कंट्रोल रूम गठित करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था ,परिवहन प्रबंधन प्रेरकों की व्यवस्था मतदान सामग्री का वितरण एवं वापसी मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण मतपत्रों का प्रबंधन संपूर्ण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था स्ट्रांग रूम मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थल पर वैरीकेटिंग, मतदान दलों को मानदेय का वितरण मतदान दलों के साथ प्राथमिक उपचार की किट्स आदि उपलब्ध कराए जाने की भी समीक्षा की गई।



