त्यौहारों को लेकर पुलिस चाकचौबंद चौराहों पर बड़ी पेहरेदारी, वाहनों की हो रही चैकिंग
डबरा । आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर पुलिस विभाग अपनी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने में जुटा हुआ है। पुलिस ने अपने मुखबिरतंत्र भी क्षेत्रों में विकसित कर दिए हैं और लगातार चोराहों पर भी पुलिस की पेहरेदारी हो गई है, साथ ही पुलिस ने मुख्य चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की सघन चैकिंग का अभियान चलाना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस मुख्य चौराहों पर सुबह-शाम प्वाइंट बनाकर वाहनों की चैकिंग कर चालानी कार्यवाही कर रही है।
इसीक्रम में देहात थाना पुलिस के द्वारा रविवार को शाम के समय शुगरमिल चौराहे पर पुलिस चौकी के बाहर वाहनों की चैकिंग का प्वाइंट लगाया और चैकिंग कर चालानी कार्यवाही की, उक्त कार्यवाही देहात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित सुमन के आदेशानुसार थाना सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुछवारे के नेतृत्व में चैकिंग प्वाईंट लगाया गया और दो पहिया वाहनों पर तीन लेाग सवार, बिना नम्बर प्लेट के वाहन




