Breaking ग्वालियर मध्यप्रदेश

डेंगू का प्रकोप, कुल मरीजों की संख्या 1300 के पार, 29 घरों में मिले संक्रमण के लार्वा.

डेंगू का प्रकोप, कुल मरीजों की संख्या 1300 के पार, 29 घरों में मिले संक्रमण के लार्वा..
_________________________________________
इस बार डेंगू कोरोना का रूप लेता दिख रहा है, इसकी बड़ी वजह लापरवाही है, फिर चाहे नगर निगम की हो या आम लोगों की. एक तरफ शहर में डेंगू फैल रहा है और दूसरी तरफ लोग गंदगी फैला रहे हैं, ऐसे में डेंगू का संक्रमण कम होने का सवाल ही नहीं उठता.
अंतिम दिन कुल 193 टेस्ट किए गए, जिसमें 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें से 62 ग्वालियर के रहने वाले हैं। इसके साथ ही 29 घरों में सक्रिय डेंगू लार्वा भी पाए गए, जिसके लिए नगर निगम ने 4600 रुपये का जुर्माना वसूला।
#denguefever #DengueAwareness #covid19 #smartcitygwalior #gwaliorkhabarlive

hindustan