YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर ‘न्यू टू यू’ टैब को जारी कर दिया है. कंपनी इसकी टेस्टिंग पिछले कुछ समय से कर रही थी.
इस नए टैब को यूट्यूब होमपेज पर उपलब्ध कराया गया है. जिसे मोबाइल, डेस्कटॉप और TV डिवाइसेज पर देखा जा सकता है. ये जानकारी टेकक्रंच के हवाले से मिली है.
YouTube के मुताबिक, इस नए फीचर से यूजर्स नए क्रिएटर्स और कंटेंट को डिस्कवर कर सकेंगे. ये रिकमंडेड वीडियोज से अलग होगा. ‘न्यू टू यू’ व्यूअर के लिए पर्सनलाइज्ड तौर पर काम करेगा. ये कोशिश करेगा कि यूजर्स को कुछ ऐसा जाए, जिसमें उसकी रूचि हो और यूजर जो आमतौर पर देखता है उससे अलग हो.आपको बता दें कि न्यू टू यू फीचर को देखने के लिए आपको साइन इन करना जरूरी है. कंपनी ने कहा है कि मोबाइल में आपको ये टैब YouTube होमपेज को रिफ्रेश करने पर दिखाई देगा. आपको ये टैब फीड स्क्रोल करने के वक्त भी नजर आ सकता है. गौर करने वाली बात ये भी है कि चूंकि ये पर्सनलाइज्ड होगा. इसलिए जरूरी नहीं कि ये हमेशा आपको उपलब्ध हो.
#Youtube




