Breaking दतिया

पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहे थे बच्चे, बैटरी फटने से हुए घायल : अस्पताल में भर्ती

पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहे थे बच्चे, बैटरी फटने से हुए घायल : अस्पताल में भर्ती
—————————————-
दतिया। शहर के स्थानीय चिरई टोर क्षेत्र में रहने श्रीवास्तव परिवार के बच्चों के साथ मोबाइल की बैटरी के साथ खेलते समय बैटरी फटने से हादसा घटित हो गया। जिससे तीन बच्चे घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना वुधवार की रात आठ बजे की है। जब बच्चे अपने घर में मोबाइल की बैटरी से खेल रहे थे। जानकारी के अनुसार रमन पुत्र मुकेश श्रीवास्तव 6 साल, सुमित पुत्र धर्मेद्र श्रीवास्तव 12 साल व गौरव पुत्र मुकेश श्रीवास्तव 9 साल निवासी चिरई टोर आपस में पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहे थे। तभी घर में खलते समय बैटरी फट गई और बच्चे हादसे का शिकार हो गए। बैटरी फटने से बच्चों के सिर और हाथ में चोट आई है। जिन्हें परिजन तत्काल अस्पताल ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

hindustan