Breaking ग्वालियर मध्यप्रदेश

डबरा ब्रेकिंग//_ जाम ही जाम क्या कहते हैं डबरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विवेक शर्मा। वीडियो देखें

डबरा ब्रेकिंग//_ जाम ही जाम क्या कहते हैं डबरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विवेक शर्मा

*

शहर के दुकानदार उड़ा रहे हैं पुलिस अधीक्षक के आदेशों की धज्जियां, स्थानीय दुकानदारों ने फुटपाथ सहित सड़क पर बिक्री का सामान रखकर किया अवैध कब्जा, बिगड़े जाम के हालात।

शहर के सराफा बाजार, सुभाष गंज मार्केट जवाहर गंज मार्केट के साथ-साथ अन्य शहरी क्षेत्र के रोड पर चार पहिया हाथ ठेलो पर सामान रखकर दुकाने सजा ली है जो शहर की सड़कों के किनारे लगाकर अवैध कब्जा किए हुए हैं जिससे आए दिन जाम के हालात बनते रहते हैं वहीं रोड किनारे बनी दुकानों के कुछ दुकानदारों ने तो अपने दुकान के आगे सड़क पर समान सजा कर रोड को पहले ही घेर रखा है, वही रही सही कसर जो रोड किनारे बनी दुकानों पर आने वाले ग्राहक पूरी कर देते है, ग्राहकों की गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था ना होने से रोड किनारे बनी दुकानों पर जाने वाले ग्राहक अपनी गाड़ियां रोड पर ही बेतरतीब लगाकर छोड़ जाते हैं, जिससे सड़क से निकलना मुश्किल होता है, कुछ मिठाई वाले सड़कों पर ही टेंट लगाकर रोड घेर कर अपनी मिठाइयों की दुकान सजा लेते हैं, वही बात की जाए तो शासन प्रशासन इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।

गौरतलब है कि इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है साथ ही विवाहिक सीजन भी आने बाला है जिससे बाजार में खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है, ऐसे में शहर में जाम के हालातों पर नियंत्रण कैसे हो यह तो प्रशासन के जिम्मेदारों को ही सोचना होगा जाम के हालात इस कदर होते हैं, कि अति आवश्यक सेवाएं भी इस जाम से वाधित होती रहती हैं।
वहीं पर आपको बता दें कि ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित शाह जी ने भी शहर भ्रमण के दौरान 2 एसआई और 5 कांस्टेबलों की स्थाई पोस्टिंग की बात उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान की थी लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी पोस्ट है अभी डबरा शहर में देखने को नहीं मिली वहीं पर कृषि उपज मंडी डबरा शहर के बीचोबीच होने से शहर से किसानों के बाहर भारी संख्या में निकलते हैं क्योंकि इस समय धान की फसल की आवक काफी अधिक होने चल रही है साथ ही साथ रेलवे स्टेशन शहर के बीचो-बीच होने के कारण लोडिंग अनलोडिंग का कार्य प्रतिदिन जोर शोर से चलता है जिसमें खाद की आपूर्ति गेहूं की लोडिंग धान की लोडिंग ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रॉली ओं से की जाती है जो शहर से होकर गुजरते हैं इस पर अभी तक प्रशासन ने कोई भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई भी खास उपाय नहीं किए हैं जिससे शहर में आए दिन घंटों वाहन एक ही स्थान पर खड़े रहते हैं।

hindustan