ब्लॉक में खाद विच बने के चक्कर में अधिकारी नही खोल रहे है गोदाम अधिकारी कर रहे हैं किसानों के साथ छल
खबर दतिया के इंदरगढ़ तहसील से है वहां आपको बता दें कि किसानों के द्वारा रात्रि में गोदाम के पास रुक कर सुबह खाज की पर्ची लेने के बावजूद भी हद नहीं मिल रहा है जब हमने किसानों से बात की तो किसानों ने बताया कि हमें खाद की पर्ची देने के बाद भी गोदाम अभी तक नहीं खोला गया है तब यहां सवाल खड़ा होता है कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों के लिए कहती चली आ रही है कि खाद की कोई भी कमी नहीं है और आपको बता दें कि इस पर दतिया कलेक्टर माननीय संजय कुमार ने भी यह कहा है कि जिले में खाद की कमी नहीं है फिर भी प्रशासन में बैठे अधिकारियों की नींद किसानों के प्रति खुल क्यों नहीं रही है या यूं समझा जाए कि अधिकारी खुद ब्लॉक में खाद भिजवाने के चक्कर में गोदाम नहीं खोल रहे हैं इस प्रकार किसानों को परेशान कर रहे अधिकारियों पर तुरंत ही कार्रवाई होना चाहिए
मीडिया रिपोर्ट हिंदुस्तान टुडे




