डबरा ब्रेकिंग//_ बीते सप्ताह डीजल पेट्रोल महंगाई वृद्धि को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने एक बैठक कर आपसी सहमति बनाकर माल भाड़े में बृद्धि के संकेत दिये
थे जिसमें माचिस का कारोबार बढ़ने लगा। आपको बता दें कि बीते सप्ताह ट्रांसपोर्टरों की सहमति से माल भाड़े में वृद्धि को लेकर माचिस की कीमतों में भी वृद्धि के संकेत दिए थे जिसमें अब माचिस ₹1 के स्थान पर ₹2 बेचने की बात हो चुकी है जिसको लेकर शहर के बड़े किराना व्यवसाई माचिस का स्टॉक करने में जुटे हुए हैं वही ग्वालियर झांसी स्टेट हाईवे के भोजराज धर्म कांटे के सामने माचिस से भरा कंटेनर खाली हो रहा है जो शहर में बड़े कराना व्यवसायियों के स्टॉक हो रहा है।




