*डबरा ब्रेकिंग//_ शहर में किस कदर नशा हावी है इसका जीता जागता उदाहरण नगर के अग्रसेन चौराहे पर बखूबी देखा जा सकता है
एक नौजवान सूखे नशे की हालत में बीच सड़क पर पड़ा हुआ है जिसे हजारों की संख्या में न करने वाले लोग एक नजर देख रहे हैं इसका अंदाजा शायद आप इस वीडियो से लगा सकते हैं वहीं युवक की हालत को देखते हुए यह भी जाना जा सकता है कि शहर के अंदर सूखा नशा किस तरह फैला हुआ है जिस पर आज तक अनुभाग की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी अब देखना होगा कि वीडियो के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेते हैं। वही ऐसे लोगों से कड़ी पूछताछ की जाए तो यह भी स्पष्ट हो सकेगा की नशा के सौदागर कहां-कहां फैले हुए हैं और हमारी युवा पीढ़ी को इस तरह नेस्तनाबूद कर रहे हैं।धन्यवाद एक आम नागरिक की आवाज को बुलंद करें और शहर से नशा को मुक्त कराएं*।