गृह मंत्री आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
——————————————————
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदी कार्य, विध विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा आज 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 22 अक्टूबर को रात्रि 10.50 बजे हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) से दक्षिण एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर 23 अक्टूबर 2021 को प्रातः 3.50 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय डबरा में आयोजित माँ सरस्वती महाआरती एवं छप्पनभोग के कार्यक्रम में भाग लेंगे और दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 11 बजे आप माँ पीताम्बरा माई एवं शनि मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रातः 12 बजे आप सेवढ़ा चुंगी दतिया स्थित राईस मिल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे, भोजन करेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3 बजे आप दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अपरान्ह 3.30 आप सिजरिया की बगिया तरन-तारन मार्ग दतिया में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 7 बजे डबरा से गोराघाट दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे गोराघाट पहुंचेगे और 12 करोड़ की लागत से बनने वाले गोराघाट-धीरपुरा मार्ग के भूमिपूजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ महाभोज में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे आप गोराघाट से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे डबरा निवास पर पहुुंचेगे।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 24 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.15 बजे आप दतिया निवास पर आयोजित दतिया महोत्सव की बैठक में उपस्थित रहेंगे। प्रातः 11 बजे आप झांसी रोड़ स्थित रतन मेगा माल के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे आप दतिया हेरीटेज में आयोजित दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ताटों के साथ महाभोज में भाग लेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे आप दतिया शहर में शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और गांधी रोड़ स्थित होटल तानसेन में आयोजित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 25 अक्टूबर 2021 को आप रात्रि 12.30 बजे ग्वालियर से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रातः 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।




