Breaking दतिया भोपाल मध्यप्रदेश

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में वीडियो काॅन्फ्र्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण सम्पन्न

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में वीडियो काॅन्फ्र्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण सम्पन्न
——————————————————-
दतिया। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।एनआईसी दतिया के वीडियो काॅन्फ्रेसिंग हाॅल में प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी ऋषि कुमार सिंघई, भाण्ड़ेर इकबाल मोहम्मद, सेवढ़ा अनुराग निगवाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, पंचायत निर्वाचन में रिटर्निग आॅफीसर एवं सहायक रिटर्निग आॅफीसरों की भूमिका, निर्वाचन की सूचना एवं आरक्षण, नामांकन की प्रक्रिया, आॅनलाईन नोमीनेशन, निक्षेप राशि, उम्मीदवार द्वारा दिये जाने वाला शपथ पत्र, नोड्यूज प्रमाण-पत्र आदि के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

hindustan