Breaking दतिया

नेहरू युवा केन्द्र संगठन दतिया व राष्ट्रीय सेवा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

नेहरू युवा केन्द्र संगठन दतिया व राष्ट्रीय सेवा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

जिस अभियान में युवा भागीदारी करते हैं वह अभियान बहुत ही सफल होते है- संजय रावत

आज 22 अक्टूबर 2021 को नेहरू युवा केन्द्र दतिया संगठन दतिया (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार )व राष्ट्रीय सेवा योजना दतिया के सहयोग से जिला कलेक्टर, संजय कुमार जी व जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव जी के मार्गदर्शन में दतिया जिले के करण सागर दतिया पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।अभियान में नेहरू युवा केन्द्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने भाग लिया । सर्वप्रथम करण सागर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें करन सागर की छतरियो आस-पास प्लास्टिक कचरे का संग्रहण व साफ सफाई की गयी व सभी को स्वच्छता की शपथ की युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लाक दतिया संजय रावत एव कपिल सेन युवा अधिकारी द्वारा दिलाई गई इस अवसर पर श्री रावत ने कहा कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत अभियान का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत आज नेहरू युवा केंद्र संगठन दतिया द्वारा हम सभी क्लीन दतिया ग्रीन दतिया के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर दतिया के हृदय स्थल करण सागर की छतरियां को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं और आगे रावत ने कहा कि जिसे अभियान मै युवा आगे आकर कार्य करते हैं वह बहुत ही सफल होते हैं अभियान में विभिन्न संगठन विभिन्न मंडलों के युवा बड़ी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं तो यह अभियान भी बहुत सफल होगा इस अवसर पर कपिल सेन कहा के जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है इसलिए हर युवा ग्रीन दतिया क्लीन दतिया बनाने में अपना योगदान दें ततपश्चात अभियान के दूसरे चरण में जिला चिकित्सालय के सामने दतिया पर अभियान चलाया गया जहाँ पर प्लास्टिक कचरे का संग्रहण व साफ-सफाई की गई इस अवसर पर।अभियान में नेहरू युवा केन्द्र दतिया के जिला युवा अधिकारी कपिल सैन, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव सिंह जादौन अंकित शर्मा,अतुल गौतम व समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।अभियान में विशेष सहयोग नगर पालिका दतिया का रहा ।

hindustan