Breaking दतिया

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।
——————————————————
शक्ति का नाम ही नारी है:-सुश्री पूजा विजयवर्गीय न्यायाधीश दतिया।
——————————————————-
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं श्री मुकेश रावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय विद्यालय दतिया में ऑनलाइन माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सुश्री पूजा विजयवर्गीय न्यायाधीश दतिया द्वारा केंद्रीय विद्यालय दतिया में आयोजित ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि आज हम राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहे हैं,इस दिवस की शुरुआत समाज में समानता लाने के लिए भारत सरकार ने की थी।बालिका दिवस का सबसे बड़ा कारण समाज में लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना है,इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि हर लड़की को मानवीय अधिकार मिले,इसके अलावा लैंगिक असमानता को लेकर जागरूकता पैदा करना है महिलाओं को समाज में असमानताओं का सामना करना पड़ रहा है, उन सभी से छुटकारा मिल सके समाज में बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में देश की बेटियों के साथ ही सभी लोगों को जागरूक करना है, इस दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा न्यायाधीश से सवाल पूछे गए जैसे मैडम न्यायाधीश बनने के लिए हमें क्या करना चाहिए।
सुश्री पूजा विजयवर्गीय न्यायाधीश द्वारा बच्चों से चर्चा करने के दौरान कहा कि वे स्वयं भी केंद्रीय विद्यालय की छात्रा रही हैं उनके द्वारा बच्चों को कहा गया उन्हें कभी भी मोबाइल, व्हाट्सएप,फेसबुक का उपयोग नहीं किया उनका ध्यान हमेशा से ही सफलता प्राप्त करने के लक्ष्य पर ही केंद्रित रहा है।आप सभी लोग भी अपने पढ़ाई पर भी फोकस करें मोबाइल आदि का उपयोग केवल पढ़ाई के प्रति अपनी जरूरत के लिए ही करें,इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गीता मैडम द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को बधाई दी।
आयोजित शिविर में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकगण श्री उदय नारायण कटियार, रामप्रसाद ,आनंद निरंजन, सत्येंद्र,कोमल,रेनू,संध्या पटेल, गोपाल चौरसिया, अवंतिका मिश्रा, श्री सुनील त्यागी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया सहित उपस्थित रहे।

hindustan