Breaking दतिया

कल दिनांक 7 अक्टूबर को सेवा समर्पण अभियान के अन्तर्गत मनाया जाएगा अन्न उत्सव

*कल दिनांक 7 अक्टूबर को सेवा समर्पण अभियान के अन्तर्गत मनाया जाएगा अन्न उत्सव*

दतिया – हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में *प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत *अन्न उत्सव* का कार्यक्रम दतिया जिले की सभी शा. उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी सोसायटियों पर भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी!
इसमें सभी सोसायटी विक्रेताओं को अपनी सोसायटी की दुकान पर एक नया बैनर *सेवा समर्पण अभियान* का बनबाकर लगवाना है कार्यक्रम सभी सोसायटी पर सुबह 10:30 बजे एक साथ मनाया जाएगा सभी सम्मानीय विक्रता एवं अथिति जन सोसायटी से कार्यक्रम के 2 फोटो एवं 1 वीडियो क्लिपिंग बना कर ग्रुपों में एवं कार्यक्रम जिला प्रभारी सुश्री क्रांति राय जी मोबाइल न. 8889866246 के वाट्सअप नम्बर पर सेंट करें ।

*क्रांति राय*
*जिला प्रभारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना*

hindustan