मुरैना थाना जौरा के अंतर्गत। दोस्तों ने ही अपने दोस्त का अपहरण कर पैसों के लिए उसकी हत्या की। 
मृतक विजय को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर ले गए और नहर किनारे उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसी के मोबाइल से उसके परिवार को पैसों के लिए फोन किया। और खुद की पहचान उजागर ना हो इसलिए दोस्त का मर्डर कर उसे नहर किनारे खंडों से दबा दिया बोरी में भरकर। थाना प्रभारी जौरा योगेन्द्र जादौन, उप निरीक्षक सौरभ पुरी, उप निरीक्षक कपिल पाराशर की टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर उक्त प्रकरण की गुत्थी सुलझा ली गई।,




