Breaking दतिया

युवा स्वंय का व्यवसाय स्थापित कर अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर तैयार करें- घनश्याम सिंह

युवा स्वंय का व्यवसाय स्थापित कर अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर तैयार करें- घनश्याम सिंह
—————————————————–
दतिया। वर्तमान समय में बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान हैं। रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं।युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करना बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे में युवा स्वंय का व्यवसाय स्थापित कर अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर तैयार करें। यह बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने कही।
वह मंगलवार को इंदरगढ़ में नीखरा मार्केट में नीरज यादव के नवीन प्रतिष्ठान रेडीमेड गारमेण्ट की दुकान का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर दुकान संचालक
नीरज यादव ने विधायक घनश्याम सिंह का श्रीफल भेंटकर कर स्वागत सम्मान किया। विधायक श्रीसिंह ने नवीन प्रतिष्ठान के लिए दुकान संचालक नीरज को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश प्रवक्ता पंजाब सिंह यादव, छोटे खान पठान, आदि व नगरवासी मौजूद रहे।

hindustan