Breaking दतिया

जमीन से जुड़े जननेता व संघर्ष का पर्याय थे कटारे जी -घनश्याम सिंह जी

जमीन से जुड़े जननेता व संघर्ष का पर्याय थे कटारे जी -घनश्याम सिंह जी

दतिया। कांग्रेस ने जननेता सत्यदेव कटारे जी की पांचवी पुण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि का आयोजन। आज जिला कांग्रेस कार्यालयपर सर्वप्रथम कैलाशवासी स्व.सत्यदेव कटारे जी के चित्र पर फुलमालायें पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव जी ने की। विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती ऊषा नाहर जी एवं वरिष्ट कांग्रेस नेता सरनाम सिंह राजपूत जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमन सिंह ने किया एवं आभार व्यक्त युवा कांग्रेस नेता नरेन्द्र गुर्जर ने किया। विधायक घनश्याम सिंह जी ने स्व.कटारे जी को याद करते हुए कहा कि कटारे जी एक जिन्दा दिल इंसान थे। जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए और किसान मजदूरों की हमदर्दी के लिए तथा युवाओं के हक की लड़ाई के लिए कई आन्दोलन किये। जिसके लिए वह प्रदेश की राजनीति के उदाहरण बने। श्री सिंह ने स्व.कटारे जी के साथ बिताये हुए पलों को याद करते हुए अपने आप को रोक नहीं पाए और वह बहुत ही भावुक नजर आए। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाहर सिंह यादव जी ने कहा कि कटारे जी का दतिया जिले से उतना ही लगाव था जितना वह गृह जिले भिण्ड से था। वह हम सब को अपना परिवार मानते थे।
ऊषा नाहर जी ने कहा कि कटारे जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में कभी डर को महसूस नहीं किया । जिससे आज भी लोगों में उनकी पहचान चम्बल के शेर की तरह की जाती है। सरनाम सिंह जी ने अपने विचारव्यक्त करते हुए कहा कि कटारे जी ने व्यापंम घोटाले को विधानसभा के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से जन-जन तक पहुचाया जिससे पूरा देश जान चुका हैं।

इसके पश्चात जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार मोंगिया के नेतृत्व में स्व.कटारे जी की 5वीं पुण्य तिथि पर दतिया के आदिवासी मोहल्ला प्रकाश नगर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को काॅपी, किताबे एवं पैन पेन्सिलों का वितरण कर पुण्य तिथि मनाई। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष कांग्रेस दीपेन्द्र पुरोहित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम कामरेट, किसान कांग्रस जिला अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय शुक्ला, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, सेवादल अध्यक्ष बी.के. नामदेव, के.पी.यादव, मोइन कुरैशी वीरेन्द्र शर्मा, प्रदीप गुर्जर, विनोद समाधिया, आशीष तिवारी, अशोक श्रीवास्तव सौरभ राजपूत, सौरभ श्रीवास्तव, अरूण खटीक, नोमी कमरिया, सीताराम कुशवाह, लल्ला यादव, किशन मांेगिया, सुरेश यादव, रिषभ श्रीवास्त, रिषभ गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

hindustan