स्कूल में पदस्थ है अधिकारियों को गाली देने वाला शिक्षक
जसवंतपुरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल
—————————————-
दतिया। जिले के शिक्षा विभाग में अधिकारियो को गाली देने वाला शिक्षक सरकारी स्कूल में तैनात है। वह अपनी ड्यूटी पर पदस्थ होने के साथ रोज सुबह से प्रतिदिन स्कूल नही पहुचते है ओर जब कोई पूछे तो आप स्कूल प्रतिदिन नही आते है तथा वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला दिया जाए तो उसके बाद भी सरकारी शिक्षक हरिराम गौर वरिष्ठ अधिकारियों को गाली दे देता है। गाली देने का वीडियो स्कूल के ही कर्मचारी बनाकर शिक्षक की असली कर्तव्यनिष्ठा उजागर कर दी है। यह मामला सेवड़ा ब्लाक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुरा का है। जहाँ शिक्षक हरिराम गोर पदस्थ तो है, लेकिन नोकरी अपनी मर्जी ओर तकमिजाजी में ही करते है। स्कूल में शिक्षक का हाल यह है वह प्रतिदिन स्कूल नही जाते है ओर न ही बच्चों को पढ़ाते है। इससे स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों का भविष्य खराब तो हो रहा है, स्कूल शिक्षा विभाग का पैसा भी बर्वाद हो रहा है। जो इस शिक्षक को बच्चों को पढ़ाने के लिए दिए जा रहे है। अब देखना होगा कि उक्त मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है।
*प्रतिदिन स्कूल नही पहुँचता शिक्षक*
ग्राम जसवंतपुरा के स्थानीय लोगो का कहना है स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाने नही आते है। जब कभी सप्ताह में कितने दिन आये जाए यह उन्ही पर निर्भर है। ऐसे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है।




