सेक्टर ऑफीसर्स मतदान प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है – श्री भार्गव
—————————————-
सेक्टर ऑफीसर प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से ले
—————————————-
दतिया। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 संपादित कराये जाने हेतु नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफीसरों का आज जिला मुख्यालय पर मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय कर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदाय कर सेक्टर ऑफीसरों की शंकाओं को भी दूर किया।
डाईट दतिया मंे आयोजित सेक्टर ऑफीसरों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है। सेक्टर ऑफीसर प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदाय की जाये। उसे पूरी गंभीरता एवं सर्तकता के साथ ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय सेवकों के लिए जो आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है उसका अक्षरांश पालन करें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे की आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने बताया कि दतिया जिले में द्धितीय चरण में पंचायतों में 28 जनवरी को मतदान होगा। एक मतदाता चार मतों का उपयोग करेगा। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए ईव्हीएम से मतदान होगा। जबकि पंच एवं सरपंच के लिए मतदाता बैलिट पेपर से मतदान करेगा। श्री भार्गव ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सेक्टर ऑफीसरों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अनुपस्थित रहने वाले संबंधित सेक्टर ऑफीसर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
प्रशिक्षण प्रोफेसर श्री एके गुप्ता, सहायक प्रोफेसर सुधीर पाण्ड़े, सहायक प्रोफेसर चंदन सिंह यादव, लाईब्रेनियन नरेन्द्र सिंह यादव ने मास्टर ट्रेनर्स के रूप में 75 सेक्टर ऑफीसरों को प्रशिक्षण प्रदाय किया।




