कोरोना अपडेट-:कलेक्टर के गार्ड और ड्राइवर भी पॉजिटिव, दो मेडिकल छात्र संक्रमित
दतिया।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को साढ़े सात सौ कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें से कलेक्टर के गार्ड और ड्राइवरों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज के दो छात्र भी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 पर पहुंच गई है।
सोमवार को पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इनमें कलेक्टर और उनके परिवार के चार सदस्य थे। मंगलवार को साढ़े सात सौ कोरोना सैंपल की आरटीपीसआर जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई।
जिसमें कलेक्टर के सुरक्षा गार्ड और कलेक्टर का वाहन व दो मेडिकल कॉलेज के छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब जब बात पुलिस और प्रशासन के मुखिया की आती है तो क्या इन स्थानों पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका आमला मिलकर वास्तविकता में कंटेनमेंट जोन बना पाएंगे।
कलेक्टर के साथ उनके परिजन व एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित निकले। इन दोनों स्थानों को कागजों में भले ही कंटेनमेंट घोषित किया गया हो, लेकिन हकीकत में उनके घर के आसपास बेरिकेडिंग तक नहीं की गई है।




