Breaking ग्वालियर मध्यप्रदेश

ग्वालियर पुलिस ने मनाया पुलिस शहीदी दिवस।* एसपी अमित सांघी ने शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की हैं।

ग्वालियर ब्रेकिंग//-

*ग्वालियर पुलिस ने मनाया पुलिस शहीदी दिवस।* एसपी अमित सांघी ने शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की हैं।

आज (21 अक्टूबर 2021) 62वां ‘पुलिस स्मृति दिवस’ (Police Commemoration Day 2021) मना रहा है. पुलिस-अर्धसैनिक बलों से जुड़े तमाम हिंदुस्तानी जवान इस दिन को ‘पुलिस परेड डे’ और ‘पुलिस शहीदी दिवस’ के रूप में भी जानते,पहचानते, बोलते और याद करते हैं. आज से पहले तक 61 पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किए जा चुके हैं. इस दिन देशभर के पुलिस बल, चाहे वो राज्य पुलिस हो, केंद्रीय सुरक्षा बल या फिर अर्धसैनिक बल, सभी एक साथ मिलकर इस दिन को ‘खास’ दिन को मनाते हैं।

hindustan