भारतीय संस्कृति में बाल्मिक समाज का है महत्वपूर्ण स्थान -डॉ विवेक मिश्रा

—————————————————-
भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा ने हितग्राहियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरण किए
—————————————————–
दतिया।बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा राजघाट कॉलोनी अपने निवास पर पहुंचे जहां पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इसके पश्चात दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिक्षरा मे दिनेश पाल केवलारी गोरी शकर कुशवाह और बहादुरपुर पहुंचकर गमियो में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की इसके पश्चात भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा दतिया नगर में हुई गमियो में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके पश्चात भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा भाजपा कार्यालय प्रांगण पहुंचे जहां पर चल रहे निर्माण कार्य का भाजपा पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया इसके पश्चात भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाल्मीकि समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जहां पर उपस्थित बाल्मिक समाज के वरिष्ठ जनों का भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा ने माला पहनाकर सम्मान किया। और उपस्थित बाल्मिक समाज के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय संस्कृति में बाल्मीकि समाज का महत्वपूर्ण स्थान है भगवान प्रभु श्री राम के समय से लेकर अभी तक बाल्मिक समाज ने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है। जब जब देश पर आपत्ति आई है बाल्मिक समाज सबसे आगे खड़ा मिला है बाल्मीकि समाज बहुत भोली भाली समाज है आज हमारे दतिया की बाल्मिक समाज आगे बढ़ रही है और अपने दतिया का नाम रोशन कर रही है बाल्मिक समाज हमेशा जनमानस के हित में कार्य करती है और देश की संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। इसके पश्चात भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिडोरा पहुंचे जहां पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ग्राम वासियों द्वारा भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा का स्वागत किया गया।इस मौके पर विपिन गोस्वामी प्रशांत ढेगुला योगेश सक्सैना अतुल भूरे चौधरी नगर पालिका सीएमओ अनिल दुबे नगर पालिका स्पेक्टर अनुपम पाठक प्रवीण पाठक डॉ राजू त्यागी सनत पुजारी परशुराम अहिरवार राहत अली जैदी जोली शुक्ला रिंकू बुंदेला अंकित शर्मा पार्षद रविंद्र बाल्मिक राहुल पुरोहित रोहित शर्मा मंगल यादव, समाजसेवी टेलो यादव, ब्रिकम सिंह दांगी, समाजसेवी कल्लू कुशवाहा, कुलदीप यादव रोहित बाल्मिक रवि बाल्मिक दिलीप बाल्मिक आशीष बाल्मिक कल्लू कुशवाह संजय भार्गव मिन्कू पाठक हेमंत रावत राजा यादव धर्मेंद गुर्जर राहुल गुर्जर आकाश भार्गव नीलेश साहू कौशल यादव सत्यम पंडा अभिषेक बबेले धर्मेंद यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता और ग्रामीण जन मौजूद रहे।




