Breaking दतिया

प्रशासन के सुस्त रवैया से नाराज कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 25 को सेंवढ़ा

प्रशासन के सुस्त रवैया से नाराज कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 25 को सेंवढ़ा
——————————————————–
हजारों किसानों के साथ तहसील की करेगी तालावंदी – केशव यादव
———————————————————-
दतिया।तीन दिन पूर्व सम्पूर्ण जिले में हुई अतिवर्षा से किसानोें की धान की फसल पूरी तरह से चैपट हो गई है और इस संबध में 3 दिनों में 2 बार कलेक्टर को पत्र लिखकर, टेलीफोन पर बात करके एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे द्वारा बार-बार अपील की गई कि प्राकृतिक आपदा के कारण घोर सकंट से जूझ रहे किसानों को तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन मुआवजा राशि वितरित करे। लेकिन अब तक प्रशासन का रवैया बेहद सुस्त नजर आ रहा है।और दतिया कलेक्टर ने मीडिया में यह बयान देकर कि किसानो का कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है।पहले से ही दुःखी किसानों को निराशा मेें डाल दिया है। इस प्रकार कि स्थिति में ही किसान मजबूर होकर या तो सड़कांे पर उग्र प्रदर्शन करता है या फिर दुनिया छोड़ने का ख्याल उसके मन में उत्पन्न होता है। किसानों की संकट की घड़ी में हम सरकार एवं प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिये आगामी 25 अक्टूबर को सेंवढ़ा में हजारों किसानों के साथ तहसील का घेराव एवं तालावंदी करने जा रहे हैं। उक्त बात किसान नेता एवं सेंवढ़ा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि केशव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।श्री यादव ने बताया कि किसान बेहद रोष में है इसलिये संख्या अनुमान से भी अधिक हो सकती है तथा इस आन्दोलन का नेतृत्व करने के लिये पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी, अंचल के अनेक विधायकगण सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव करेंगे। यह भी संभव है कि प्रदेश स्तरीय कोई नेता भी इस आन्दोलन में शिरकत करें।

hindustan