Breaking दतिया

6 साल से फरार स्थाई वारंटी जसवंत दौहरे को भांडेर पुलिस ने किया खिरिया साहब गांव से गिरफ्तार

भाण्डेर दतिया’-आपको बता दें भांडेर न्यायालय द्वारा 6 साल पहले स्थाई वारंटी जसवंत दौहरे के खिलाफ निकाला गया था भांडेर न्यायालय द्वारा वारंट वही भांडेर पुलिस बड़ी सरगर्मी से लगातार जसवंत दौहरे की की जा रही थी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश सूचना पर उपनिरीक्षक हरपाल सिंह की टीम के द्वारा खिरिया साहब गांव से किया गया स्थाई वारंटी जसवंत दौहरे गिरफ्तार वही उपनिरीक्षक हरपाल सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर भांडेर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के समक्ष किया पेश फिर वही से पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने हेतु ले जाया जा रहा आपको बता दें स्थाई वारंटी जसवंत दौहरे पिता आसाराम दौहरे निवासी खिरिया साहब को प्रकरण क्रमांक 429/15 धारा 323 294 506 के तहत की गई थी कायमी वही भांडेर पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने हेतु स्थाई वारंटी जसवंत दौहरे को ले जाया जा रहा भांडेर पुलिस के हाथ लगा स्थाई वारंटी गिरफ्तार।।

hindustan