दतिया पलिस प्रेस नोट अवैध 12 बोर की अधिया के साथ आरोपी थाना जिगना पुलिस की गिरफ्त में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़
के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय बडोनी श्री दीपक नायक जी के मार्गदर्शन में जिगना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है यह कि आज दिनांक 20.10.21 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सलैया तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध 12 बोर की अधिया लेकर घूम रहा है मुखबिर के बताये अनुसार सलैया तिराहे पर पहुंचे तो आरोपी कल्ला उर्फ महोबत पुत्र बलवीर यादव उम्र 22 साल निवासी सलैया पमार थाना जिगना का हाथ में 12 बार की अवैध अधिया लिये दिखा । फोर्स की मदद से आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से अवैध 12 बोर की अधिया जप्त की गयी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि भास्कर शर्मा , सउनि हरिमोहन यादव प्र.आर 42 संतोष सगर , आर . 1015 राजीव दुबे , आर .822 वर्मेंद्र यादव , आर . 54 दीपेश अमर को मुख्य भूमिका रही । *** दतिया पुलिस सदैव आपके साथ




