एसडीएम ओर जनपद सीईओ ने डोर टू डोर भ्रमण कर लोगो को किया टीकाकरण हैतू प्रेरित
—————————————-
दतिया। जिला कलेक्टर कोरोना टीकाकरण के महाअभियान के निर्देशानुसार बकाया लोगो लगाए जाने वाली वैक्सीन को लेकर एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई एवं जनपद सीईओ दतिया गिर्राज दुबे द्वारा स्थानीय बुंदेला कालोनी में डोर टू डोर संपर्क एवं भ्रमण कर लोगों को कोरोना टीकाकरण हैतू प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण अभियान के चलाये जा रहे बैक्सीनेशन को लेकर बहुत से लोगो पहला एवं दूसरा डोज नही लगवाया है। जिसके चलते कलेक्टर घर घर जाकर लोगो डोज लगाए जाने के लिए निर्देशित कर टीमो में मैदान में उतारा है। प्रत्येक में टीम जिला प्रशासन का अधिकारी मौजूद रहकर लोगो को प्रात्साहित कर रहा है। बुन्देला कालोनी में भी एसडीएम एवं जनपद दतिया सीईओ ने लोगो को प्रोत्साहित किया। इस दौरान अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।




