दतिया।
। जनपद पंचायत दतिया के सभागार में जनपद सीईओ गिर्राज दुबे , सचिव संघ के जिलाध्यक्ष सतीश यादव के मार्गदर्शन में मधुसूदन तिवारी खण्ड विकास अधिकारी, सचिव मान सिंह दांगी, सन्तोष यादव, दीपक शर्मा, सोवरन सेन, धर्मेंद्र दांगी, दशरथ लोधी, ईश्वरनाथ दांगी की निगरानी में पैकिंग का कार्य चल रहा है, यह सामग्री मंगलवार को वितरित की जाएगी।।
बैग में हैं यह समाग्री-
10 किलो आटा,1 किलो शक्कर,1 किलो पोहा,1 किलो नमक, 1 किलो सरसों का तेल, 1 किलो दाल, 1 किलो आलू, धनिया,मिर्ची,हल्दी,चाय की पत्ती का पैकिट, 1 साड़ी, ब्लाउज, पेटिकोट,1 लुंगी,1 चटाई आदि बैग में शामिल हैं।




