*राष्ट्र सेविका समिति डबरा का शस्त्र पूजन संपन्न
*।
डबरा//_ आज सायं काल 5:00 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर जवाहर गंज डबरा पर राष्ट्र सेविका समिति जिला डबरा का शस्त्र पूजन कार्यक्रम श्रीमती अंजू भार्गव, श्रीमती विनीता गुप्ता एवं जिला कार्यवाहिका डॉक्टर अंजलि भार्गव के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
राष्ट्र सेविका समिति डबरा द्वारा हिंदू समाज में प्रचलित राष्ट्र सेविका समिति के 6 महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक उत्सव शस्त्र पूजन कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्र सेविका समिति की प्रस्तावना श्रीमती अंजू भार्गव ने रखी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती विनीता गुप्ता ने कहा कि हिंदू समाज में अनादि काल से शस्त्र रखने और शस्त्र के पूजन की प्रथा चली आ रही है यहां तक की हिंदू समाज के हमारे सारे देवी देवता दो ,तीन प्रकार के शस्त्रों को धारण करते हैं यह हमारी परंपरा का सौर्य एवं तेज प्रतीक है समय-समय पर धर्म की रक्षा ,मानवता की रक्षा एवं विधर्मी लोगों के अत्याचार से धर्म परायण लोगों के रक्षा हेतु पुरातन काल से शस्त्र रखना, शस्त्र चलाना एवं शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है आगे आने वाली हमारी पीढ़ी को यह परंपरा के प्रति दृढ़ विश्वास बना रहे उसे कायम रखने हेतु हम सब ऐसे अवसरों का आयोजन करते हैं कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती जूही गुप्ता मैं गीत लिया।




