Breaking दतिया

हिंदू देवी-देवताओं पर अपमान जनक टिप्पणी मामले में एक युवक को 24 घंटे में इन्दगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार,


दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपेन्द्र दुबे एवं उनकी टीम ने 23 अक्टूबर को भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने बाले आरोपी नीलेश जाटव उर्फ अरुण जाटव पुत्र राजू जाटव नि0 बडेहरी को गिरफ्तार किया। दरअसल 22 अक्टूबर को प्रार्थी समस्त नगरवासी इन्दरगढ ने एक लेखीय आवेदन पत्र धार्मिक भावनायें एवं हिन्दू देवी देवताओ का अपमान करने वावत् दिया है। कि ग्राम बडेहरी निवासी नीलेश जाटव पुत्र राजू जाटव के द्वारा 11 अक्टूबर को रात्रि लगभग 8 बजे नगर इंदरगढ में हमारे आराध्य भगवान श्री राम जी को गाली, गलोच, एवं हिन्दू धर्म के प्रति जानबूझकर अपमान करने के इरादे एवं धार्मिक भावनाऐं आहात करने के उदेश्य से अपशब्द एवं आपति जनक टिप्पीणी की गई।उक्त आवेदन पर से आरोपी नीलेश जाटव के विरुध्द अपराध क्रमांक 384/24 धारा 299 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी इन्दगढ़ ने पुलिस टीम बना कर आरोपी को ग्वालियर रोड पर आटो चालक से झगड़ा करते हुए दिखा।जिसके विरुद्ध प्रतिवंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया। उक्त कार्रवाई निरीक्षक उपेन्द्र दुबे , प्रआर सतीश शर्मा ,प्रआर ब्रजराज तोमर , आर भानू कौरव की सराहनीय भूमिका रही।