दतिया/मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को दतिया पहुंचे, राजघाट निवास पर गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर निराकरण के निर्देश दिए, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बसई क्षेत्र के लोगों को लाखों की सौगात दी, तत्पश्चात प्रदेश के गृहमंत्री पार्थिव शिवलिंग की बैठक में शामिल हुए। बैठक में गृहमंत्री ने कार्यक्रम के संबंध में कार्यकर्ताओं से तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,दतिया विकास का टापू बन चुका है। 22 अगस्त को दतिया एयरपोर्ट का शिलान्यास होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।
कार्यक्रम की तैयारी
10 अगस्त से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 14 अगस्त तक चलेगी यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में किया जा रहा है जिसकी तैयारियों के लिए दतिया में हर एक कार्यकर्ता जुटा हुआ है। 9 अगस्त को दतिया स्टेडियम से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। दतिया एक वार फिर भक्ति मय होने वाली है। दतिया शहर में लगातार साड़ियों का वितरण किया जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं एक ही कलर की साड़ियां पहनकर शहर से निकलेगी तो सड़क गुलाब की तरह खिलने लगेगी। वहीं जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं कलेक्टर संदीप माकिन भी अपना मोर्चा संभाले हुए हैं।
तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

दतिया नगर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं रविवार शाम 5:00 बजे वार्ड क्रमांक एक में पार्थिव शिवलिंग की कलश यात्रा के लिए साड़ियों का वितरण किया गया। साड़ी वितरण कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कल्लू कुशवाहा सहित वार्ड के लोग मौजूद रहे एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड में घूम घूम कर साड़ियों का वितरण किया और सभी महिलाओं को आमंत्रण दिया कि 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसकी कलश यात्रा 9 अगस्त को दतिया के स्टेडियम से निकाली जाएगी जिसमें सभी महिलाओं को साड़ी पहनकर कलश यात्रा में शामिल होना है फिर एक बार दतिया अलग ही रंग में रंगने वाला है।
रिपोर्टर ::-संगम कुशवाहा




